Posts

Showing posts from 2019

हर माता पिता को ये समझना जरूरी है कि हर बच्चे के अंदर एक विशिष्ट गुण होता है । - डॉ. योगिनी कुबेर

Image
इस सृष्टि का निर्माण ही इतने अच्छे से हुआ है कि इस सृष्टि में जिसने भी जन्म लिया है उसके अंदर कम से कम एक विशेषता तो होती है, इसी तरह जो भी बच्चा जन्म लेता है उसे भी रचनाकार यहाँ एक विशेषता के साथ  ही भेजता है ।        जब हम स्वयं रचनाकार की इस अद्भुत रचना का हिस्सा है तो हमे खुद ये समझना अनिवार्य हो जाता है कि हमे जो बच्चा सौपा गया है वो एक विशेष गुण के साथ हमे सौपा गया है ।  इसमें हमे खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए  कि  इस सृष्टि के निर्माता ने इस शुभ काम के लिए हमे चुना है ।  परन्तु बहुत माता पिता ये समझते है कि इस बच्चे को उन्होंने पैदा किया है और इसके ऊपर  बस  उनका हक़ है । वो समझते है कि अब वो इससे वह सब  सपने  पूरा कराएँगे जो वो उनके जीवन में नहीं कर पाए, यह सब कराने के चक्कर में वह उनके बच्चे के तुलना दूसरे बच्चो से करते है और ऐसा करने पर वो सृष्टि के निर्माता को गलत ठहराते है  ।                        क्योंकि उसको आपके ऊपर पूर...